पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर दोनों के चाहने वाले आपस में भिड़ रहे है। कैसे संदीप माहेश्वरी के शो में दो लड़कों ने MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग scam को बताया था जिसके बाद से ही डॉक्टर विवेक बिंद्रा की टीम लगातार संदीप महेश्वरी की टीम को उस वीडियो डिलीट करने के लिए कह रही थी
जिस पर संदीप माहेश्वरी ने खुलकर जवाब देते हुए कहा कि हम किसी भी हालत में इस वीडियो को डिलीट नहीं करेंगे। इसके बाद विवेक बिंद्रा ने खुद अपने ऑफिशियल चैनल से संदीप महेश्वरी को मैसेज लिखा कि वो संदीप माहेश्वरी के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
लेकिन आज पूरे मामले में नया मोड़ आया है संदीप माहेश्वरी ने आज अपने ऑफिशियल चैनल से एक तंज कसते हुए लिखा है
कंगी को जिसकी जरूरत हो अगर आप उसे भेज रहे हो तो वो स्कैम नहीं है वो एक सही बिजनेस है लेकिन अगर आप एक गंजे इंसान को 50 वाली कंगी जादुई कंगी बोलकर ₹50000 की बेचते हो और कहते हो कि आपके बाल एक महीने में उगा देगी तो यह एक घोटाला है।
इस एमएलएम बिजनेस में सबसे बड़ी बात और सबसे बड़ा घोटाला यह है कि जिस गंजे व्यक्ति को आप कंगी बेच रहे हो उससे भी आगे कंगी बेचने के लिए कहते हो, ऐसे घोटाले में लाखों निर्दोष लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई खो दी है आइए अब हम उनके लिए स्टैंड ले
हालांकि इस मैसेज के बाद डॉक्टर विवेक बिंद्रा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अब देखना यह होगा कि यह लड़ाई आगे क्या मोड़ लेती है