सना खान (Sana Khan) ने मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anas – Sana Khan Husband) से किया निकाह
Sana Khan Husband – Mufti Anas
बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना खान (Sana Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया था. उनके उस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया था. सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था. उनके इस फैसले पर खूब रिएक्शन आए थे. वहीं, अब सना खान ने एक बार फिर से सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anas – Sana’s Husband) के साथ शादी रचा ली है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस से किया निकाह
सना खान (Sana Khan) की शादी के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. सना खान वीडियो में केक काटती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. सना खान और मुफ्ती अनस (Maulana Mufti Anas – Sana Khan Husband) के निकाह पर लोग उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी. उन्होंने लिखा था: “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”
To Read Education News (Why Digital Marketing)
To Watch Education Videos (Digital Marketing in Hindi)