सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान का आज जन्मदिन है, और सुबह से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं लोकप्रिय न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ ने अपने खास शो “एमपी का रिपोर्ट कार्ड ” में सहारनपुर के एमपी हाजी फजलुर्रहमान को फेल करार दिया है।
जन्मदिन पर फेल करार देने की खबर पर लोगो में मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
(सहारनपुर/ दीपक अरोड़ा) जी हां !
जैसे-जैसे 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही न्यूज़ एजेंसियां और बड़े-बड़े चैनल आम जनता के बीच में जाकर उनके दिल की बात जान रहे हैं तमाम मीडिया चैनल अलग-अलग प्रोग्राम के माध्यम से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं इसी बीच लोकप्रिय चैनल इंडिया न्यूज़ का एक प्रोग्राम है “एमपी का रिपोर्ट कार्ड” इसी प्रोग्राम में इंडिया न्यूज़ ने सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है जिसमें उन्हें फेल कर दिया है।
आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी थे। उन्होंने तकरीबन 22000 वोटो से जीत हासिल की थी। सांसद हाजी फजलुर्रहमान पेशे से मीट कारोबारी है, और आज 30 नवंबर को उनका जन्मदिन भी है और आज ही के दिन चैनल ने फेसबुक पेज पर उनका रिपोर्ट कार्ड जारी किया है
सांसद के रिपोर्ट कार्ड का आधार क्या है ये भी बहुत महत्वपूर्ण है ।
जी हां! टीवी चैनल द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड चार मुख्य प्रदर्शनों पर आधारित है
(1)संसद में प्रदर्शन
(2) ग्राउंड प्रदर्शन
(3) इंडिया न्यूज़ सर्वे
(4) सोशल मीडिया
इंडिया न्यूज़ ने किन-किन आधार पर ये सर्वे किया है, क्या-क्या मुख्य मुद्दे रहे उसका वीडियो देखने के लिए नीचे सोर्स लिखे Facebook पर क्लिक करे।