राष्ट्रीय देहात मोर्चा के अभियान के तहत हुई बैठक
आज सदरपुर नोएडा के सेक्टर 45 में जिले के 244 गांवों में पंचायत चुनाव कराने के लिए राष्ट्रीय देहात मोर्चा द्वारा चल रहे अभियान के तहत श्री सुरेंद्र प्रधान जी ( संरक्षक भारतीय किसान यूनियन मंच) के कार्यालय पर बैठक हुई। इस अवसर पर श्री सुधीर चौहान प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी प्राधिकरण द्वारा की जा रही गड़बड़ियों की तरफ इशारा किया है। सरकार द्वारा नियंत्रित करने के लिए सुझाव दिए हैं ,नोएडा के गांव और सेक्टर में रहने वाले सभी लोग स्थानीय समस्याओं को लेकर परेशान हैं, गांव में चुनाव की व्यवस्था नहीं है और सेक्टर में नगर निगम की स्थापना नहीं हुई है । इस अवसर पर पंकज अवाना ने कहा कि पंचायत चुनाव कराया जाना भारतीय लोकतंत्र में हमारा संवैधानिक हक है। इस अवसर पर राव संजय भाटी (अध्यक्ष राष्ट्रीय देहात मोर्चा) ने कहा कि गांव देहात, नगरीय पंचायत चुनाव न होने से आमजन के अधिकारों की उपेक्षा हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अनदेखी हो रही है । पेट्रोल पंप , बैंक्विट हॉल व क्षेत्र के विकास की अन्य योजनाओं में ग्रामीणों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल त्यागी गेझा ने कहा के शासन प्रशासन को शीघ्र चुनाव कराने चाहिए जिससे लोकतंत्र के अंधेरे में रह रहे गांव वासियों, सेक्टर वासियों को प्रतिनिधि मिल सकें बैठक में श्री आजाद सिंह अवाना ,श्री आशीष चौहान बरौला, श्री प्रिंस भाटी आकूपुर, श्री अमित बसोया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव ने अपने विचार रखे।
