युवा सिख नेता को आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में किया सम्मानित
लखनऊ में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन दरबार में सहारनपुर के भाजपा नेता सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा को सांप्रदायिक दंगों के बाद दोनो पक्षों में सुलह कराने के श्रेष्ठ प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कीर्तन दरबार का आयोजन लखनऊ के भारतीय भवन संघ कार्यालय में हुआ जिसमें मुख्य रूप से राम जन्मभूमि का काम देख रहे हैं वरिष्ठ प्रचारक चंपत राय, क्षेत्र प्रचारक अनिल प्रांत प्रचारक कौशल
और बड़ी संख्या में संघ व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सहारनपुर से भाजपा नेता सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा को साल 2014 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बीच दोनों पक्षों में सुलह करवाने के पश्चात मुकदमों का निस्तारण करवाने के लिए चंपत राय ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
आपको बता दे की 2014 में सहारनपुर में धर्म स्थल की जमीन को लेकर सिखों और मुस्लिमों के बीच जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद हुए सांप्रदायिक दंगे में सैंकड़ों दुकानों को आग के हवाले किया गया था। एक भाजपा नेता को सरेआम गोली मार हत्या कर दी गई थी।
लंबे संघर्ष के बावजूद युवा सिख नेता सरदार बग्गा सिंह ने दोनो पक्षों के बीच सुलह कराते हुए भाई चारे की मिसाल कायम की थी।