उद्योग डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ यादव बता रहें हैं सीएफसी बनने से कितना बढ़ेगा ये वुड कार्विंग उद्योग,जानिए
सहारनपुर (सिटी वेब न्यूज)।
उद्योग डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ यादव ने सिटी वेब न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया देश दुनिया में खासी पहचान रखने वाले सहारनपुर के वुड हेंडीक्राफ्ट उद्योग के
विकास के बड़ी संभावनाएं हैं
प्रदेश सरकार की ओडीओएफ योजना के तहत पिछले दिनों एक सीएफसी यानी कम्यूनिटी फैसलिटी सेंटर की आधारशिला रखी जा चुकी जिसके शीघ्र तैयार होने की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि सीएफसी के तैयार होने से यहां के उधमियों , निर्यातकों को काफी लाभ मिलेगा । सेंटर पर उपलब्ध डिजाइन विशेषज्ञों , मशीनों का बहुत ही कम शुल्क में उपयोग करके नए उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी जिससे वुड हेंडीक्राफ्ट का उद्योग बड़ी तरक्की करेगा
डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ यादव बताते है पिछले वर्षों में यहां के वुडन हेंडीक्राफ्ट ने पंद्रह सो करोड़ के आसपास का निर्यात किया है और सीएफसी के बन जाने से इसके तीन से चार हजार करोड़ होने की संभावना है
डिप्टी कमिश्नर का कहना था कि उद्योग विभाग के पास नए उद्यमियों के लिए ढेरों योजनाएं हैं ट्रेनिंग, तकनीक, टेक्स में छूट, आर्थिक मदद, प्रमोशन, मार्केटिंग आदि लेकिन ज्यादातर लोग अभी तक इनसे परिचित नहीं हैं जिसके लिए हम विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे ।
और अधिक जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखिए
03-03-2022 News Bulletin