आज जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल विद्यालय में INTER SCHOOL 5K MARATHON AMI RUN -ATHON (2023) के प्रथम संस्करण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। यह मैराथन दौड बेरी बाग स्थित कंपनी गार्डन गेट से प्रारंभ हुई।
जहां पर मुख्य अतिथि आर.वी.सी. सहारनपुर करनल राकेश शर्मा ,जॉइंट डायरेक्टर कंपनी गार्डन सुरेश कुमार के साथ विद्यालय के निर्देशक भव्य जैन ,सहनिदेशिका रुपाली जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया ।
इस मैराथन दौड़ में सहारनपुर के अनेक प्रतिष्ठित स्कूल सेंट मैरी’, एथेनिया ,पाइनवुड, डी पी एस, अल्पाइन पब्लिक ,ज्ञान कलश, एकमे ग्लोबल, लॉर्ड महावीरा ,स्प्रिंग बेल्स , सैंट थॉमस एकेडमी,एस.आर पब्लिक स्कूल एवं आशा मॉडर्न इंटरनेशनल आदि विद्यालयो ने भाग लिया जिसमें लगभग 400 बच्चों ने 5 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया ।
यह दौड़ आशा मॉडर्न इंटरनेशनल विद्यालय पर समाप्त हुई ।मार्ग में स्थान स्थान पर छात्रों की सुविधा के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं जल की व्यवस्था की गई थी। मैराथन दौड़ के बाद विद्यालय प्रांगण में सभी छात्रों के लिए एवं उनके कोच के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।
तत्पश्चात पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक ,आईपीएस अधिकारी सागर जैन, पूर्व सांसद राघव लखन पाल ,डीएसओ सहारनपुर मनीष कुमार,आशा मॉडर्न विद्यालय की चेयरपर्स आशा जैन के साथ अनेक गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया ।
ज्ञातव्य हो कि इस मैराथन के सफल संचालन का श्रेय विद्यालय के खेल प्रशिक्षक एवं अनुशासन समिति के प्रमुख आर के शर्मा, अमित चौधरी , मोहित शर्मा, सतीश कुमार का रहा ।
विजेताओं में एस आर पब्लिक स्कूल के कार्तिक पवार प्रथम स्थान पर, बादल सैनी दूसरे स्थान पर तथा आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के विशु यादव तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं में हाइलैंड हाल की सिदरा, अल्पाइन स्कूल की हिदाया और स्प्रिंग बेल्स स्कूल की दुर्गा क्रमशः पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
प्रथम 25 विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के द्वारा आयोजित मैराथन की अभिभावकों के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सिंह एवं उप प्रधानाचार्य मनु मल्होत्रा ने विजेताओं को बधाई दी।
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर भव्य जैन ने इस अवसर पर,सी एम ओ.और पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गई सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।