महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सहारनपुर पब्लिक स्कूल में यातायात माह के दौरान चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा अपनी लेखनी एवं रंगो के माध्यम से यातायात के नियमों पर आधारित चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्थानीय पेपर मिल रोड स्थित सहारनपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक सिद्धार्थ वर्मा, प्रोगेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर जोशी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता में एसपी ट्रेफिक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जागरूकता से ही स्कूली वाहनों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। सभी स्कूली बच्चे सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें तथा अपने अभिभावकों को भी नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करें।
उन्होने कहा कि यातायात माह के समापन कार्यक्रम में विजेता बच्चो को पुरूस्कृत किया जायेगा। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में ले जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी रखे कि वह सुरक्षित है या नहीं।
वाहनों का रखरखाव, वाहन चालक योग्य है या नही। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि जब तक बच्चे का ड्राइविंग लाइसेंस न बने बच्चों को वहन चलने से रोके।
सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 110 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। बच्चों अपनी लेखनी एवं ने रंगो के माध्यम से यातायात के नियमों पर आधारित चित्र बनाकर व निबंध लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।