बेहट पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी करने वाले गैंग के सात सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके पास दो तमंचे, दो कारतूस, 250 किग्रा तांबा व ट्रांसफार्मर का अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हए बताया कि सोमवार की रात बेहट पुलिस को सूचना मिली कि धौलाकुआं से आलमपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पर सरकारी ट्यूबवैल के पीछे कुछ संदिग्ध मौजूद हैं।
इसके बाद इंस्पेक्टर योगेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाशो में महलूद पुत्र हाशिम निवासी गांव दुमझेडी थाना चिलकाना, शाहरुख पुत्र खालिद निवासी गांव कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान, जोगेंद्र पुत्र पूरण सिंह निवासी गुलाब नगर जगाधरी हरियाणा,
सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी कुतुबपुर भूकड़ी थाना बेहट, जसबीर पुत्र रहतू निवासी गांव धालवड़ी थाना गंगोह शामिल हैं, जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए नासिर पुत्र अख्तर निवासी कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान को जनपद शामली के कैराना से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इमरान कबाड़ी पुत्र अखलाक निवासी मोहल्ला बाजदारान थाना कुतुबशेर सहारनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे सब अपने साथी सईद पुत्र नासिर व समीर निवासी कैराना तथा अनिल कुमार पुत्र भगवत निवासी निरोखेड़ी जनपद करनाल हरियाणा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते है।
और बाद में समान को कबाड़ बाजार में बेच देते हैं। 24 नवंबर को उन्होंने कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर खराब रखे ट्रांसफार्मर से करीब 6 लाख रुपये की कीमत का तांबा चोरी किया था।
पुलिस ने बताया की सोनू के कहने पर वो लोग इकट्ठा हुए और घटना को अंजाम दिया।