जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनसुनवाई के दौरान कार्यालय पहुंचे ग्राम बडुली निवासी 110 वर्षीय बुजुर्ग संगत सिंह को देख कर अपनी कुर्सी छोड़ दी और उनके पास पहुंच गए।
उन्होंने 1962-1978 तक ब्लॉक प्रमुख रहे बुजुर्ग संगत सिंह की समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों को जांचकर जल्द ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बुजुर्ग को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि जो बुजुर्ग कोई समस्या लेकर आए तो सम्मान देने के साथ उनकी समस्या का शीघ्रता से निराकरण किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बुजुर्ग को घर तक शासकीय गाड़ी से पहुंचवाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर उम्मीद लेकर कलक्ट्रेट पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि आमजन का विश्वास शासन और प्रशासन पर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा जाए।
सम्मान और स्नेह पाकर संगत सिंह ने भावुक होते हुए जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार एवं डिप्टी कलक्टर विपिन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।