सहारनपुर । समाजसेवी स्व . इंद्रजीत सिडाना की शोक सभा में जहां अनेकों गणमान्यों ,समाजसेवियो , धर्म प्रेमियों, सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी वही अनेक संस्थाओं ने भी अपने शोक संदेश में दिवंगत तो श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवार जनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की ।
गौरतलब है कि नुमाइश कैंप निवासी समाजसेवी स्व. इंदजीत सिडाना का विगत ..को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर परलोक यात्रा को प्रस्थान कर गए थे आज डेरा बाबा उत्तम दास स्थित प्रागण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।
आपको बता दें कि स्व. इंद्रजीत सिडाना सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ निष्काम सेवा समिति के संस्थापक थे जिसका सैंकडों गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
स्व. सिडाना राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े रहे और 40 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक में वरिष्ठ कैशियर के पद सेवा करते हुए अनेक सामाजिक ,धार्मिक कार्यों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे , जरूरतमंदों की मदद को हमेशा अग्रणी रहते थे।
उनके बड़े पुत्र डॉ. अजय कुमार सिडाना देश की प्रसिद्ध अमेटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं जबकि छोटा बेटा सहारनपुर बिजनेस के साथ सामाजिक , धार्मिक कार्यों में नियमित सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
शोक सभा में जहां अनेक समाजिक, धार्मिक, गणमान्य श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वही सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ट सदस्यों …
बैंक एसोसियेशन के पदाधिकारियों , मीडिया क्लब ऑफ इंडिया,आशा मॉर्डन इंटनेश्नल स्कूल, आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट, टीम मोदी स्पोटर संघ, स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन , संभाल परिवार आदि द्वारा प्रेषित किए शोक संदेश पढ़ कर सुनाए गए।