पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला, खसरा खतौनी फाड़ी गांव कोटड़ा में जमीन की कुर्रेबंदी कराने को पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर एक पक्ष ने हमला कर खसरा खतौनी फाड़ दी। हमले में हल्का लेखपाल और कानूनगो घायल हो गए।
आक्रोशित लेखपाल संघ ने कोतवाली में एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।हल्का लेखपाल अंकुर शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह क्षेत्र के गांव कोटड़ा में कानूनगो राकेश कुमार के साथ पैमाइश करने गए थे।
आरोप है कि राजस्व टीम पर एक पक्ष के चार लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बता दे की आरोपियों ने उनके हाथों से लेकर खसरा खतौनी भी फाड़ दी। घायल लेखपाल और कानूनगो को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पटवारी के सर में लगी चोट-हमले को लेकर राजस्व विभाग में भारी रोष। आंदोलन क़ी दी चेतावनी।
लेखपाल संगठन के अध्यक्ष राकेश सोलंकी ने कुमार पाराशर, अंकित सैनी, पारस आदि के साथ कोतवाली पहुंच कर हमलावरों को कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी