अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तो समेत लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 22 जनवरी को धूमधाम से मनाने के लिस काफी तैयारी की जा रही है।
सहारनपुर मे आज राकेश टॉकीज रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर मानवाधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष वैभव भाटिया के द्वारा 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 11,111 दिए वितरित किए गए। उन्होने कहा कि वह कल के दिन को दीपावली की तरह मनायेगे।
अध्यक्ष वैभव भाटिया ने कहा कि कल का शुभ दिन काफी सालो के बाद आया है। गांव से लेकर शहर तक राम भक्तों में उत्सह देखने कों मिल रहा हैं। हर कोई काफी खुश नजर आ रहा हे। यह एक स्वर्णिम काल है जिसे इतिहास हमेसा याद रखेगा।
इस दिन हम सभी को अपने घरों में दिवाली माननी चाहिए जिस प्रकार राम जी के अयोध्या आने पर घर-घर दीप प्रज्ज्वलित करके खुशी मनाई गई थी वैसे ही इस अवसर पर हम सभी घरों की सजावट करते हुए राम धुन बजाते हुए बधाई देकर खुशी माननी चाहिए,
पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उन्होने कहा कि जिस दिन रामलला अपने नए घर में विराजेंगे उस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए घर-घर दीप जलाने चाहिए।
इस दौरान सोनू, जुल्फान, अजय, परकार्य, तिलकराज, गोपाल, ललित वत्स, रवि भाई, मेहरबान, राजू भाटिया, अर्पित भाटिया, रविन्द्र, वैभव भाटिया मोजूद रहे।