निगम कार्यकारणी में 521 करोड़ 92 लाख का बजट सर्वसम्मति से पारित
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आज हुई नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत 521 करोड़ 92 लाख रुपये के मूल बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पार्षदों ने निगम की आय बढ़ाने पर जोर देते हुए अनेक सुझाव दिए।
महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता और सदन प्रभारी दिनेश यादव के संचालन में हुई नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने 521 करोड़ 92 लाख रुपये का मूल बजट प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बजट में 555 करोड़ 16 लाख रुपये आय का अनुमान दर्शाया गया है। जबकि सड़क नाली आदि निर्माण पर 202 करोड़, साफ-सफाई पर 187 करोड़, तथा पेयजल सुविधा आदि पर 44 करोड़ 70 लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है।
बैठक में पार्षदों द्वारा आय बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा के बीच लेखाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा सहारनपुर के लिए सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क सुधार हेतु 25 करोड़ रुपये प्राप्त होने का अनुमान है।
इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र में शामिल नये क्षेत्रों के लिए जल निकासी सुव्यवस्थित करने हेतु 20 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृति की प्रक्रिया में है। अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह ने बताया कि जिनके जल संयोजन नियमित नहीं है उसे नियमित करने का वार्डवार अभियान चलाया जा रहा है।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बड़ी मात्रा में पॉलीथिन का व्यापार करने व बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। पार्षद मंसूर बदर ने बेहट बस स्टैण्ड पर निगम की सम्पत्ति पर बनायी गयी दुकानों के संदर्भ में गठित सलाहकार समिति द्वारा शीघ्र निर्णय लेने पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी जानना चाहा कि मानकमऊ रोडवेज बस स्टैण्ड पार्किंग शुल्क कितना जमा हुआ है। इस पर नगरायुक्त ने बताया कि परिवहन विभाग हमारी भूमि पार्किंग के लिए प्रयोग कर रहा है इसलिए उसे नोटिस भेजा गया है।
पार्षद मंसूर ने उद्यान विभाग में घटती मालियों की संख्या तथा वार्डो, विशेषकर बाहरी कॉलोनियों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
पार्षद रविसेन जैन ने प्रतापनगर में नालों से जल निकासी की समस्या को उठाया।ं बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद इमरान अली, नीरज शर्मा, कु.सीमा बहोत, सुनील कुमार, गौरव कपिल, दीपक रहेजा, मयंक गर्ग, संजीव कुमार व अहमद मलिक भी शामिल रहे।