सहारनपुर के भूदेव को मिली नई जिंदगी, रंग लाई सबकी मेहनत ,लगा 17 करोड़ का इंजेक्शन
भूदेव को आखिरकार जिंदगी का इंजेक्शन मिल ही गया।
टाइप वन स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानी SMA बीमारी से पीड़ित सहारनपुर के एक गरीब परिवार के बच्चे भूदेव को जिंदगी मिली है। भूदेव को 17 करोड़ रुपये कीमत का इंजेक्शन लगना था।
अगर भूदेव के परिवार वाले मिलकर अपनी सारी संपत्ति और घर भी बेच देते, तो भी इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा पाते। इस बालक के लिए पूरे सहारनपुर से आवाज उठी थी।
सहारनपुर के गांव खजूरवाला निवासी बालक भूदेव की जिंदगी के लिए पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर भी भूदेव की मदद करने की गुजारिश की थी। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने स्तर से भूदेव के लिए प्रयास किए थे।
वही अब सभी के प्रयास सफल हुए और भूदेव को आखिरकार जिंदगी का इंजेक्शन मिल गया।
नई दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने भूदेव को ये इंजेक्शन लगाया है। इस इंजेक्शन के लगने के बाद भूदेव शर्मा को आईसीयू में रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक रहा था तो शुक्रवार को भूदेव को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इसके बाद भूदेव अपने गांव पहुंचेगा। इस खुशी की घड़ी में भूदेव का परिवार ही नहीं पूरे गांव की आँखों में खुशी की नमी है।
दरअसल जब ये बीड़ा उठाया गया तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भूदेव के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम हो जाएगा लेकिन कहते हैं ना एक और एक ग्यारह होते हैं तो वही सब ने मिलकर यह बीड़ा उठाया और भूदेव को एक नई जिंदगी दी
वही पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पेज पर बालक भूदेव के साथ फोटो को साझा करते हुए एक खास मैसेज भी लिखा
आप सबको जान कर अत्यन्त हर्ष की अनुभूति होगी कि ग्राम खजूरवाला के प्यारे बच्चे भूदेव शर्मा (जो SMA1 नामक बीमारी से पीड़ित था एवं जिसके इलाज हेतु एक इंजेक्शन की आवश्यकता थी, जो अमेरिका से आना था)- आज AIIMS नई दिल्ली में प्रिय भूदेव को ये इंजेक्शन लग चुका है।
सर्व समाज के सहयोग एवं समर्पण से यह संभव हुआ है। महादेव भगवान भूदेव को दीर्घायु करें एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। आप सब से भी विनती है कि भूदेव के उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना करे