राष्ट्रीय देहात मोर्चा ने पंचायत चुनाव कराने की सरकार से की मांग
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय देहात मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय के योद्धा स्व. चौधरी केसरी सिंह ‘गुर्जर’ की द्वितीय पुण्यतिथि पर 25 अगस्त को परी चौक स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी का विषय – “लोकतंत्र के अंधेरे में: जरूरी सेवा-सुविधाओं से वंचित गौतमबुद्ध नगर की 244 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव की जरूरत”।
इस विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय देहात मोर्चा, किसान संगठनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए और अपने विचार रखे।

गौरतलब है कि चौधरी केसरी सिंह ‘गुर्जर’ (1935–2025) देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों के प्रखर योद्धा तथा वी.पी. सिंह, शरद यादव और रामविलास पासवान जैसे दिग्गज नेताओं के विश्वस्त सहयोगी रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर असंतोष

*मांग: चुनाव कराए जाएं *
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर जी ने चौधरी केसरी सिंह जी को श्रद्धांजलि दी और गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव न होने से लोगों के मन में पीड़ा है स्थानीय लोगों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए
एडवोकेट महेंद्र अवाना ने कहा कि विषय गंभीर और चिंता पूर्ण है प्राधिकरण को किसानों की जमीन की कीमत कम देनी पड़े इसलिए पंचायत चुनाव बंद कर दिए गए, राज्य सरकार को किसानों ,क्षेत्र वासियों के हित में चुनाव कराने चाहिए।
देहाती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव संजय भाटी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के 244 गांवों के लोगों को लंबे समय से उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार तुरंत पंचायत चुनाव बहाल करे, ताकि ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और विकास कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि विचार गोष्ठी के बाद जो सामूहिक निर्णय होगा, उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
इस गोष्टी को एडवोकेट रामसरन नागर, जयकुमार भाटी ,एडवोकेट अजीत सिंह खेड़ी ,मनवीर भाटी, सुबेराम डाबरा, बाबू सिंह आर्य ,मंतराम नागर, सतपाल चौधरी, अवनीश भाटी बिसरख ,दीपक शर्मा, कुलदीप भाटी, विकास चौधरी भनोता, डॉ मांगेराम ,पूर्व प्रमुख करमवीर नागर ,वीरेंद्र नागर मिलक लच्छी, कुलदीप भाटी ,अक्षय चौधरी बिसरख, पंकज अवाना, गौरव लोहिया, श्यामवीर भाटी, चौधरी भीम सिंह सिरसा, राजेश्वर लोहिया, चौ जयकरण खेड़ी आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन देवराज नागर बादलपुर ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुखबीर आर्य तिलपता ने की।
इस अवसर पर श्री विनोद शर्मा पत्रकार ,श्री संजय भाटी बिसरख ,श्रीमती कुमुद, श्रीमती अलका ,केके शर्मा, डॉ अरविंद नागर, रकम राठी ,भगत सिंह, अभिषेक खटाना आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
