जिलाधिकारी सहारनपुर ने नानौता सीएचसी का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों को मिल रही सुविधाओं की बारीकी से जांच करते हुए साफ-सफाई में सुधार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएचसी चिकित्सकों व कर्मचारियों में हडकंप की स्थिती बनी रही।
रविवार की शाम 5 बजे डीएम डा. दिनेश चन्द्र अचानक नानौता सीएचसी पंहुचे। जहां उन्होनें औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलकर उपचार के संबंध में जानकारी ली।
उन्होनें लेबर रूम में साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही डीएम ने मरीज पंजीकरण रजिस्टर, चिकित्सकों और कर्मचारियों के उपस्थिती रजिस्टर, औषाधालय कक्ष और महिलाओं की डिलीवरी कक्ष का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड, आॅक्सीजन प्लांट के साथ दवाइंयो की व्यव्स्था को जांचा।
उन्होनें कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को दवाइंयो के साथ उपचार मिलना चाहिए। मरीज के साथ नम्रता बनाएं रखने के भी कडे दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्वेता पांडेय, सीएचसी प्रभारी डा प्रमोद कुमार, एलटी तिरसपाल सिंह, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अरविन्द सिसोदिया