सहारनपुर में भाजपा नेता के ससुर ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान प्रमुख ने भाजपा नेता मनीष अरोड़ा के ससुर राजकुमार जुनेजा को संभालका जुनारदार में स्थित अपनी एक संपत्ति बेची थी। उपरोक्त संपत्ति पर इमरान प्रमुख ने बैंक से लोन भी लिया हुआ था।
संपत्ति को बेचते समय इमरान प्रमुख ने मनीष अरोड़ा के ससुर को बैंक का पूरा पैसा चुकाने को बात कही और कहा की उनके बैंक के साथ सेटलमेंट हो चुका हैं जल्द ही वह बैंक के साथ हुए लेनदेन की रशीद उनको दे देगा।
शक होने पर जब मनीष अरोड़ा के ससुर राजकुमार जुनेजा ने जांच पड़ताल की तो उन्हे सच्चाई का पता लगते ही उनको होश उड़ गए। बैंक के माध्यम से उन्हे पता चला कि उपरोक्त संपत्ति को बैंक पहले ही नीलाम कर चुका है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजकुमार जुनेजा ने थाना जनकपुरी में इस पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस ने कल शाम इमरान प्रमुख के ऊपर संबंधित धाराओं में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज का कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
वहीं जिला पंचायत सदस्य इमरान का कहना है कि मेरी राजनीति छवि को खराब करने की कोशिश की जा रहा है। पूरा मामला फर्जी है।
इन्होंने समय पर पैसा नहीं दिया था और कोर्ट से मेरे द्वारा नोटिस भेजा था। जिसमें कहा गया था कि आप समय से पैसा नहीं दे पाए है और जो भी पैसा है वह अपना वापस ले लीजिए। मेरे पास
सभी सबूत है, जो कल एसएसपी से मिलकर दे दिए जाएंगे।