GIMS संस्थान फ्रेशर्स पार्टी 2025: मशहूर गायक एवं अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह के संगीत पर देर रात तक झूमे दर्शक
फ्रेशर्स पार्टी की रंगारंग शुरुआत
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि एवं विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर दुबई समेत विभिन्न देशों के प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया तथा विश्वविख्यात गायक एवं अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शुभारंभ और संस्थान का संदेश
- दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ।
- अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी का संदेश दिया।
- सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने युवाओं से अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आग्रह किया।
- निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं।
उद्योगपति और कलाकार का मार्गदर्शन
- श्री रिज़वान अदातिया ने छात्रों से वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने और उद्यमिता की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
- पवन सिंह ने मेहनत, जुनून और लगन को सफलता का आधार बताया।
विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ और उत्साह
विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य, एकल गायन, बैंड परफॉर्मेंस और रैंप वॉक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दर्शकों ने छात्रों की ऊर्जा और रचनात्मकता की जमकर सराहना की।
विजेताओं का सम्मान

कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया गया।
पवन सिंह का संगीतमय जादू
पवन सिंह एवं उनकी टीम ने चार घंटे तक लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी।
संगीत और नृत्य से पूरा वातावरण उल्लासमय हो गया और दर्शक देर रात तक झूमते रहे।
आभार और समापन
- पवन सिंह ने आमंत्रण के लिए संस्थान का धन्यवाद किया।
- सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए संस्थान के सदस्यों और गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।