सुविख्यात “ब्रांड स्पॉटीफाई” द्वारा ग्रेट इंडियन स्टार्टअप अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हॉलिडे इन में किया गया।
आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम की गरिमा बढाने वाले तथा मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा फ़िल्म सिटी एवम मारवाह स्टूडियोज़ के संस्थापक संदीप मारवाह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों के मनोरंजन हेतु तेलंगाना से आयी कूचीपुड़ी नृत्यांगना लक्ष्मी प्रिया पेंडयला ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों द्वारा तालिया बजा कर सराहा गया।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ सहित (वर्क किंग ऑफ़ इंडिया) संजय मित्तल, (वागाह बॉर्डर के स्टार एंकर) विवेक हून, सेना मेडल विजेता रबीन प्रधान प्रमुख रहे।
विभिन्न क्षेत्रों में देश का गौरव एवम राजस्व बढाने में अमूल्य योगदान देने वाले150 से अधिक नामांकनों में से चुने गये श्रेष्ठ 45 स्टार्टअप्स जिन्हें अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सार्वजनिक अभिवादन “ब्रांड स्पॉटीफाई” के संस्थापक रोहन शर्मा सहित मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
ब्रांड स्पॉटीफाई के संस्थापक रोहन शर्मा ने सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट अप का मंत्र देकर राष्ट्र का गौरव एवम राजस्व बढाने के उद्देश्यों का भी समर्थन किया गया। स्टार्टअप से जुड़ी विभूतियों के अतिरिक्त इस अवसर पर पत्रकार संकल्प नैब का भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका के साथ अभिनंन्दन किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके अतिरिक्त अश्मित शर्मा के स्टार्टअप इंडोसप को बेस्ट कंस्ट्रक्शन प्रोक्योरमेंट कंपनी, इंडोशील्ड को बेस्ट ड्रोन टेक्नोलॉजी, कुबेर नरूला को बेस्ट सोशल एंटरप्रेन्योर,
विवाशील्ड सिक्योरिटी सिस्टम को मोस्ट इनोवेटिव और प्रोडक्टिव स्टार्टअप सहित 45 स्टार्ट अप की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सार्वजनिक अभिनंन्दन किया गया।