भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL अनिश्चितकाल के लिए टला, BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों को लौटने को कहा
नई दिल्ली, 9 मई 2025।
भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक बढ़े सैन्य टकराव का असर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ने लगा है। देश में युद्ध जैसे हालातों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, BCCI ने इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि ऐसे हालात में क्रिकेट खेला जाना उचित नहीं है।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा, “देश जब युद्ध की स्थिति में है, ऐसे समय में IPL का आयोजन संवेदनशीलता के खिलाफ होगा। यह वक्त क्रिकेट का नहीं है।”

विदेशी खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL में भाग ले रहे सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। BCCI ने सभी टीमों को सूचित किया है कि जब हालात सामान्य होंगे, तब नई तारीखों की घोषणा कर उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा।
अभी बचे थे 16 मैच
IPL 2025 में अभी तक कुल 57 लीग मैच खेले जा चुके थे। 58वां मैच पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में चल रहा था, जिसे युद्ध की स्थिति के चलते बीच में रोकना पड़ा। टूर्नामेंट में अभी 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बाकी थे। फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था।
पंजाब-दिल्ली मैच के दौरान हुआ ब्लैकआउट
8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए। इस हमले के समय धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122/1 रन बना चुकी थी, तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
IPL इतिहास में पांचवीं बार टूर्नामेंट बाधित
IPL का यह 18वां सीजन है और यह पाँचवीं बार है जब किसी बाहरी परिस्थिति के चलते इसका आयोजन प्रभावित हुआ है:
- 2009: लोकसभा चुनाव के कारण पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था।
- 2014: लोकसभा चुनाव के कारण पहले चरण के मैच UAE में हुए थे।
- 2020: कोरोना महामारी के कारण पूरा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया गया।
- 2021: टूर्नामेंट को बीच में रोककर शेष मैच यूएई में कराए गए थे।
- 2025: भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।
क्या अगस्त-सितंबर में कराए जा सकते हैं बचे हुए मैच?
सूत्रों के मुताबिक, अगस्त में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश दौरा रद्द किया जा सकता है, वहीं सितंबर में होने वाला एशिया कप भी स्थगित किया जा सकता है। इन दोनों विंडो के खाली होने पर IPL 2025 के बचे हुए मैच भारत में कराए जाने की संभावना है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने IPL के स्थगन को सही फैसला बताया। उन्होंने कहा, “जब देश गंभीर संकट में हो, तो क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दी जा सकती। हम इंतजार कर सकते हैं। BCCI को सरकार से परामर्श लेकर आगे के फैसले लेने चाहिए।”
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
अब तक खेले गए 57 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ टॉप पर हैं। रन रेट के आधार पर गुजरात पहले स्थान पर है। पंजाब तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर है। दिल्ली पांचवें नंबर पर बनी हुई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
आगे क्या होगा?
BCCI की अगली रणनीति सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों पर निर्भर करेगी। अभी के हालात को देखते हुए IPL का फिर से शुरू होना निकट भविष्य में संभव नहीं लगता। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI कौन सी नई विंडो में IPL को पूरा करने का प्रयास करता है।