सहारनपुर पहुंचे पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर माजिद अली को सहारनपुर लोकसभा सीट का प्रभारी घोषित किया है
दीपक अरोड़ा/Cityweb News
बसपा प्रमुख मायावती ने 2024 के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हुई है, सहारनपुर में आज दाबकी रोड स्थित पंचवटी गार्डन में बसपा का एक दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम किया गया। जहा माजिद अली को सहारनपुर लोकसभा प्रभारी बनाया, वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति हैं।
इसकी घोषणा सहारनपुर पहुंचे पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने मंच पर चढ़कर की। हमेशा यह देखा गया है कि बहुजन समाज पार्टी जिस किसी को भी लोकसभा प्रभारी बनाती है वही बाद में प्रत्याशी होता है ऐसे में सिटिंग सांसद हाजी फजलुर्रहमान को किनारे किया जा रहा है।
शमशुदीन राइन ने कहा बहन जी का आदेश हुआ है की प्रभारी की घोषणा करो बस उनके आदेश का पालन करने के लिए यहा पहुंचे, मौजूदा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के लेकर बोले की हमने पहले भी दो सांसद बनाए है और फजलुर्रहमान तीसरे सांसद है। बसपा में सबकी बारी आती है समाज मे भाईचारा बनाए रखने के लिए सबको मौका मिलना चाहिए।
इस पर जब हमने सांसद हाजी फजलुर्रहमान से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे कार्यक्रम के बारे में पता था। लेकिन मैं अन्य कार्यक्रमों व्यस्त था,इसलिए नहीं जा पाया जहां तक बात लोकसभा प्रभारी की है तो वह भी फाइनल नहीं है। इस बारे अभी कुछ स्पष्ट नहीं, हम बहन जी से बात करेंगे।