रोटरी कांटिनेंटल सहारनपुर के तत्वाधान में चंडीगढ़ से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर श्री सलिल चोपड़ा की एक कार्यशाला “”मन के जीते जीत” का आयोजन के एल जी पब्लिक स्कूल शारदा नगर में किया गया ।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रोग्रेसिव स्कूल फोरम के संयोजक सुरेन्द्र चौहान , स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता मालिक , डी जी रोटरी राजपाल प्रमुख वक्ता सलिल चोपड़ा एवं रोटरी कांटिनेंटल अध्यक्ष कपिल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
उसके बात के एल जी स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । अपनी कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए सलिल चोपड़ा ने सर्वपथम बच्चों को भारतीय संस्कार और संस्कृति के महत्व को बताए हुए इसकी उपयोगिता से अवगत कराया।
नई तकनीक को अपनाते हुए किस तरह से अपनी जड़ों अपनी विरासत को सहेजा जाए को बड़े ही रोचक अंदाज से बच्चो से वार्ता की । अफगानिस्तान के अबू की कहानी सुनाते हुए उन्होंने बताया की मानवता की सेवा का कार्य प्रथम है ।
सलिल के उद्बोधन से प्रभावित होकर सुरेन्द्र चौहान ने अपने जीवन के संस्मरण साझा किए । डी जी राजपाल ने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापित किया । बबिता मालिक ने इस तरह की कार्यशालाओं को आज के माहौल के लिए आवश्यक बताया ।
कार्यकर्म के अंत में सभी अतिथियों , आयोजकों तथा के एल जी स्टाफ का धन्यवाद करते हुए संदीप शर्मा ने सुनी बात को गुनने की आवश्यकता पर बल दिया । श्री अनिल मदान ने सलिल जी के आगमन और श्रीमती बबिता जी की सहयोग हेतु हृदय से आभार प्रकट किया ।
कार्यकर्म संचालन रिनी मेंहदीरत्ता ने किया । कार्यकर्म में रोटरियां तपेश ममगांई कर्नल संजय मिड्ढा दीपक पोपली, दीपक सचदेवा , शुभम वोहरा , प्रिंस आदि उपस्तिथि रहे।