सहारनपुर में एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा देर रात एक घर में घुसकर मां-बेटी पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

घटना 10 मई की रात करीब 11:30 बजे सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रहमानी चौक, गली नंबर-7 की है। पीड़ित रिहान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही शाकिब, अमन, अनस और एक अज्ञात युवक ने उसके घर में घुसकर मां और बहन पर जानलेवा हमला किया।
रिहान के अनुसार, कुछ घंटे पहले उसका इन युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे मोहल्ले वालों ने शांत करा दिया था। लेकिन देर रात चारों युवक दोबारा उसके घर आ धमके और गाली-गलौच करने लगे। जब विरोध किया गया तो लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें मां रोशन और बहन साहिमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने दिया बयान — “दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई”
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले में संतुलित रुख अपनाते हुए बताया कि –
“यह मामला मामूली आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में जो युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं, उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।”
हमले के बाद पीड़ित परिवार बेहद डरा हुआ है। रिहान ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि हमलावर पहले भी मोहल्ले में दबंगई कर चुके हैं और अब खुलेआम धमकी दे रहे हैं।