सहारनपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी ने नई दिल्ली में मधुमेह पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में अपने विचार रखे। यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय मधुमेह महासंघ (IDF) के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें मधुमेह के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसाइटी (RSSDI) के 52वें वार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन में 5000 से अधिक स्वास्थ्य सेवा पेशेवर, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और नीति निर्माता शामिल हुए।
मधुमेह जागरूकता अभियान इस सम्मेलन में, मधुमेह जागरूकता के लिए लूपिन इंडिया द्वारा चलाए जा रहे “हमराही” अभियान के एम्बेसडर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और डॉ. संजीव मिगलानी ने संयुक्त रूप से एक्सरसाइज, तनाव मुक्त जीवन, आहार और जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर द्वारिका में आयोजित किया गया था।
विशेषज्ञों के विचार इस कार्यक्रम में आरएसएसडीआई के ऑर्गेनाइजिंग सचिव डॉ. बी एम मक्कड़ ने अपने विचार रखे और भारत में तेजी से बढ़ते डायबिटीज पर चिंता व्यक्त की। आईडीएफ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर बंसी साबू ने बच्चों में मधुमेह की बीमारी से बचाव के तरीकों पर अपने विचार रखें।
इसके अलावा, आरएसएसडीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर अनुज माहेश्वरी ने हमराही अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी विशेषज्ञों और आम जनता से अपील की। राजीव सिब्बल ने हमराही जागरूकता अभियान के फायदों की जानकारी दी।