गौतम बुद्धनगर: गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा जर्नालिस्ट प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका ‘मुक्त स्वर’ के विमोचन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर से सांसद, महेश शर्मा, ने पत्रकारों को प्रेस क्लब में सम्बोधित करते हुए कहा कि – बदमाश जिले से बदर हैं या दुनिया से बदर हैं।
आज मै समझता हूँ की उनका ये प्रयास अपने इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
महेश शर्मा ने आगे बोला की जेवर एयरपोर्ट बहुत करीब है, एयरपोर्ट आने के बाद 100 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रगति पर आता है। और जब मै एक गाँव में गया और एक गाँव वाले से पुछा की बाबा एयरपोर्ट आ गया है, तो बाबा बोले की मुझे कौन सा हवाई जहाज में बैठना है।
तो मैंने पुछा की जमीन के भाव क्या थे पहले और अब क्या हैं। बाबा बोले पहले जमीन के भाव 6-7 लाख थे और अब 40 – 50 लाख बीघा है । फिर पूछा कि आस पास की ज़मीनो के भाव जो बड़े हैं उससे किसान की स्थिति बदली है की नहीं , वह बोले हाँ बदली है। कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, इस क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है।
आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा प्रदेश और देश, नयी ऊंचाइया छूने के लिए अग्रसर है।
आज उनके प्रयास से मातृ शक्ति को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया और खासतौर पर प्रेस के लिए प्रधामंत्री जी का विशेष सम्मान रहा है, प्रेस की पारदर्शिता को, प्रेस की स्वतंत्रता को, नए आयाम तक पहुँचाया है।
और मुझे विश्वास है की आज ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र के युवा साथियों का ये सार्थक प्रयास अपने नए आयाम तक पहुंचेगा।
स्थल पर मौजूद पत्रकारों के प्रयासों को भी उन्होंने सराहा और कहा की, “कहते है की आइना कभी झूठ नहीं बोलता और समाज का प्रेस एक आईने का रूप है, मुझे भी बड़ा सहयोग मिला है मेरे 41 वर्षों के सामाजिक, राजनीतिक और चिकत्सीय जीवन में आप सब मार्गदर्शन करते रहे है ।”
पुलिस कमिश्नर, गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह बहुत बड़ा परिवर्तन लायी हैं,और यहाँ की व्यवस्थाओं , खासतौर पर पुलिस कार्यप्रणाली में बहुत बड़ा परिवर्तन लायी है।