नकुड़ (सहारनपुर)। नगर के मोहल्ला सुजादपुरा में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि एक ही गली में रहने वाले सात परिवारों ने प्रशासन से निराश होकर पलायन की चेतावनी दे दी है। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर प्रशासन को कड़ा संदेश दिया है।
पीड़ितों का कहना है कि मोहल्ले के कुछ लोग आए दिन उनसे झगड़ा करते हैं, गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, लेकिन पुलिस बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

मंगलवार रात हुआ हमला, 10 वर्षीय बच्चे को भी नहीं बख्शा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले के कुछ दबंग लोग लाठी-डंडे, तमंचे और धारदार हथियार लेकर पीड़ित परिवारों की गली में आ धमके। शाहजहां नामक महिला ने बताया कि हमलावरों ने उसके 10 वर्षीय बेटे अयान के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।
जब शाहजहां ने विरोध किया तो उसके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। पीड़ित परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में गंभीर नहीं दिखी और वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
कोई सुनवाई नहीं, मजबूरी में उठाया पोस्टर लगाने का कदम
शाहजहां के अनुसार, उन्होंने इस घटना की जानकारी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर दी थी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इसी से आहत होकर उन्होंने और मीरदाद के सात बेटों – जमशेद, तसव्वुर, दिलशाद, इरशाद, शमशाद, फरमान और अनवर की विधवा पत्नी शाहजहां ने मिलकर अपने-अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए हैं।
प्रशासन से गुहार, कार्रवाई नहीं हुई तो छोड़ देंगे मोहल्ला
पीड़ित परिवारों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मजबूरी में अपने घर और मोहल्ला छोड़कर पलायन करने को विवश होंगे।
पुलिस ने कही जांच और कार्रवाई की बात
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसएन वैभव पांडेय ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।