सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर के सरसावा में ज्वेलरी की दुकान में दरवाजा काटकर चोरी करने के इरादे से घुसे शातिर चोर एक सप्ताह बाद मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध हरियाणा के विभिन्न थानों में संगीन अपराधों के ढाई दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस ने चोरी किये गये 01 लाख 03 हजार रुपये नकद, आभूषण (अऩुमानित कीमत 08 लाख रुपये), चोरी मे प्रयुक्त उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया।
मंगलवार देर रात शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव असदपुर में कार सवार बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस के हाथ दो शातिर बदमाश लगे।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 21 दिसंबर को सरसावा के वर्मा ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर गैस कटर से लोहे का दरवाजा काटकर चोरी का प्रयास किया था।
वहीं, बीती रात जब शाहजहांपुर चौकी पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से कार भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को झरौली से असदपुर मार्ग की ओर ले गया।
वहीं, पीछा करने पर कार सवारों ने पुलिस पर फायर भी झोंके। लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए दोनों चोरों ने स्वीकार किया कि वे राह चलते कहीं भी चोरी कर लेते हैं।
दिन में बाजार में रेकी करते हैं व रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों साहिल उर्फ तेजू उर्फ लल्लू पुत्र महावीर निवासी रविदास मोहल्ला थाना इंद्री और रामफल उर्फ विजय उर्फ काला पुत्र कैरो प्रताप गांव जोड़ माजरा थाना इंद्री जिला करनाल के विरुद्ध का चालान करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।