ग्रेटर नोएडा| 12 जून से फिल्म सिटी की जमीन पर कब्जा लेने की की शुरुआत करेगी बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
जमीन पर कब्जा लेने से पहले विकास करने वाली कंपनी को करना होगा एस.पी.वी कंपनी का गठन, बैंक की गारंटी भी देनी होगी|
जमीन पर कब्जा मिलने पर छह महीने के अन्दर शुरु होगा निर्माण कार्य |
बेव्यू प्रोजेक्ट्स के सी.ई.ओ व फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर अपने कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरूणवीर सिंह के साथ बैठक कर 12 जून को जमीन पर कब्जा देने की मांग रखी है।
जमीन पर कब्जा मिलने के बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन बोनी कपूर की तरफ से दिया गया। कंपनी द्वारा लगाई गई सबसे बड़ी आर्थिक बिड के हिसाब से विकास करने वाली कंपनी का चयन किया गया था। मार्च में बेव्यू कंपनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा आवंटन पत्र सौंपा गया था।
प्रथम चरण में 230 एकड़ में विकसित होगी फिल्म सिटी|
230 एकड़ में फिल्म सिटी का पहला चरण विकसित किया जाएगा फिल्म सिटी के निर्माण से क्षेत्र में विकास को गति मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। और फिल्म सिटी शहर की शान में चार चांद लगाने का काम करेगी
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फरवरी में आर्थिक निविदा खोली गई थी। जिसमें फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एल.एल.पी ने रियल इस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत रेवेन्यू शेयरिंग की बोली लगाकर प्रथम चरण के निर्माण के लिए विकासकर्ता कंपनी का अधिकार प्राप्त किया था।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-21 में प्रथम चरण के लिए 230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेकर तार फेसिंग कर चुका है।
जमीन पर कब्जा लेने से पहले विकास करने वाली कंपनी को एक विशेष (एस.पी.वी) कंपनी का गठन करना होगा। कार्य सम्पादन जमानत यानी बैंक गारंटी 80 करोड़ रूपए जमा करना होगा। इसके लिए प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन भी देना होगा
फिल्म सिटी के प्रथम चरण के निर्माण के लिए प्राधिकरण पहले से ही जमीन पर कब्जा ले चुका है।
12 जून को बेव्यू प्रोजेक्ट्स को जमीन पर कब्जा दे दिया जाएगा।
90 साल की लीज पर जमीन दी गयी है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण फिल्म सिटी के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण खुद करेगा। इसके अलावा आंतरिक विकास से लेकर फिल्म सिटी की डिजाइन, फाइनेंस ऑपरेट, राजस्व इकट्ठा इन सब की जिम्मेदारी विकास करने वाली कंपनी की होगी। कंपनी जमीन का ट्रांसफर, सब लीज आदि नहीं कर पाएगी। सिर्फ किसी को भी सब लाइसेंस देने की छूट होगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास औद्योगिक प्राधिकरण।
बोनी कपूर की तरफ से आश्वासन दिया गया कि 12 जून से पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर जमीन पर कब्जा लेंगे। कंपनी का प्रयास होगा कि जमीन पर कब्जा मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का प्रथम चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाना है। इसमें 155 एकड़ में फिल्म उद्योग से जुड़ी इंडस्ट्री और आवासीय सुविधा होगी, और 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियां जैसे होटल, मॉल और प्लॉजा इत्यादि। वहीं दूसरे चरण में विला, गोल्फ कोर्स व मनोरंजन पार्क होंगे।
प्रथम चरण की परियोजना को 7 जोन में बांटकर विकसित किया जाएगा, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म सिटी बनने के 8 साल बाद से विकास करने वाली कंपनी को होने वाली कुल आय का 18 प्रतिशत हिस्सा प्राधिकरण को देना होगा।