सांसदों के निलंबन और संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर आज फिर से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दमनकारी विधेयकों को चर्चा के बिना पारित कराने के लिए सदन से विपक्ष का सफाया किया जा रहा है।
संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की ‘कार्यवाही में व्यवधान’ डालने के आरोप में अब तक 141 विपक्षी सांसदों को दोनों सदनों की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित विपक्षी सांसदों ने आज संसद परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के सदन में प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले पर राज्यसभा और लोकसभा की आचार समितियों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की नैतिक समितियों (एथिक्स कमेटी) में शिकायत दर्ज कराई है।
वकील विनीत जिंदल ने कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की हैं।
मंगलवार को निलंबन के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे विपक्षी सांसदों के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इस दौरान उनका वीडियो बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिखाई दिए।
सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित होने के बाद से ही ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक तरफ विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर बयान देने से परहेज कर रहे हैं। वहीं भाजपा सांसद इस मामले को मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
एडवोकेट विनीत जिंदल ने निष्काशन की मांग करते हुए कहा कि, वर्तमान शिकायत के माध्यम से, मैं दोनों सदनों की नैतिक समिति से वर्तमान मामले में शामिल संसद सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने और सदन से उनके निष्कासन की मांग करने का अनुरोध कर रहा हूं।
बता दें सभापति की मिमिक्री से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि गरिमा की हद होती है। मैं इस तरह की घटना से बेहद दुखी हूं। यह किसान और जाट का अपमान हैं।