सहारनपुर, 26 मई 2025 — थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय आमिर के रूप में हुई है, जो दानिश कॉलोनी का निवासी था। आमिर का शव बेहट रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत नशीला इंजेक्शन लगने के कारण हुई है, जो कथित रूप से मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगाया गया था।

मृतक के भाई इसरार ने बताया कि 26 मई को दोपहर करीब 12 बजे आमिर घर से निकला था। कुछ ही समय बाद पुलिस से परिवार को सूचना मिली कि आमिर का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर रसूलपुर इलाके में एक मेडिकल स्टोर के सामने पड़ा है। परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शव की पहचान आमिर के रूप में की।
परिजनों के गंभीर आरोप:
परिजनों ने आरोप लगाया कि उक्त मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार चल रहा है। इसरार का दावा है कि कॉलोनी के कई युवक इस अवैध नशे के दलदल में फंसे हुए हैं, और आमिर भी उन्हीं में से एक था। उनका आरोप है कि बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर संचालक ने आमिर को नशीला इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वहीं उसकी मौत हो गई।
इसरार का कहना है कि आरोपी संचालक के पास न तो कोई चिकित्सकीय डिग्री है और न ही वह किसी अस्पताल से अधिकृत है, इसके बावजूद वह लंबे समय से मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लिनिक चला रहा है और गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहा है। परिजनों का यह भी कहना है कि अगर आमिर को समय रहते सही इलाज मिल गया होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है और आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।