जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। इस परीक्षा के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में परीक्षा केन्द्रों का चयन किया जाना है।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि मानक के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं सुनिश्चित करें कि चयनित किये गये केंद्र संसाधनों से परिपूर्ण हों। यह केन्द्र भीड-भाड वाले गली कूचों, व्यवसायिक संस्थानों तथा पानी के जमाव वाले स्थानों पर न हों।
इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पंहुच आसान हो। परीक्षा केन्द्रों के चयन में यह भी देखा जाए कि कुर्सियां, मेज, डेस्क इत्यादि स्टैण्डर्ड साईज एवं अच्छी गुणवत्ता की हों। एक डेस्क बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी न बैठें। परीक्षा केन्द्र में साफ-सफाई हो।
यदि परीक्षा केन्द्र बडा है तो उसे प्रशासनिक सुविधाओं के दृष्टिगत खण्डों में विभाजित कर लिया जाए। यह परीक्षा 11 एवं 18 फरवरी 2024 को होना सुनिश्चित है इसलिए इस तिथि में उस केन्द्र पर कोई अन्य परीक्षा न हो। परीक्षा केन्द्रों के तहत ऐसे केन्द्रों का चयन किया जाए जिसके नजदीक मोबाईल टावर अवस्थित न हो।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि यह शासन की उच्च प्राथमिकता की परीक्षा है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 60 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है। परीक्षा पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न हो सके इसको दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों का चयन यथाशीघ्र किया जाए।
उन्होने बताया कि जनपद सहारनपुर में लगभग 45 हजार परीक्षार्थियों के प्रतिभाग किये जाने की संभावना है। परीक्षा नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्रों का अंतिम रूप से चयन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी,
जिला अभिहित अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज एवं संबंधित अधिकारीगण तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।