उप्र. सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा नानौता ब्लाॅक क्षेत्र सहित सहारनपुर जनपदवासियों को तीन महत्वपूर्ण मार्गो के चौड़ीकरण एंव सुदृढीकरण हेतू 39.16 करोड रूपये की राशि की बडी सौगात जनता को प्रदान की है। क्षेत्रवासियों ने राज्यमंत्री का धन्यवाद अदा किया है।
शनिवार को लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से लोगों की इन मार्गो को लेकर मांगे चली आ रही थी। जिसे लेकर अब रामपुर-बडगांव मार्ग से वाया नानौता ब्लाॅक के गांव मौरा होते हुए जडौदापांडा मार्ग जिसकी लंबाई 13.550 किमीं को करीब 20.65 करोड रूपये की लागत से तैयार होगी।
दूसरा सडक कार्य दौलतपुर-नानौता-मंगलौर मार्ग से बीबीपुर दुगाचडा मार्ग लंबाई करीब 7.90 किमी. लागत करीब 11.96 करोड रूपये से व मुज्जफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग एसएच-59 से खेडामुगल, अल्हडपुर, अतलाखेडी होते हुए उत्तराखंड की सीमा तक मार्ग लंबाई 3.20 किमी, लागत 6.24 करोड रूपये से तैयार किए जाएंगे।
सडकों की सौगात देने पर क्षेत्रीय लोगों राजपाल सिसौदिया, अनिल पुंडीर, अशोक राणा, शिवकुमार, जितेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, गौरव राणा आदि ने राज्यमंत्री का धन्यवाद अदा किया है।