धन श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी की सरप्रस्ती में तथा पांच प्यारों की अगुवाई में साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पुरब के उपलक्ष में आज एक महान नगर कीरतन का आयोजन किया गया।
नगर कीरतन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारम्भ होकर अम्बाला रोड, घंटा घर, नेहरू मारकीट शहीद गंज, मोर गंज, भगत सिंह मार्ग से होता हुआ पंजाबी गुरुद्वारा गउशाला रोड पर सम्पन हुआ जगह जगह श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर प्रशाद वितरित किया।
नगर कीरतन में सबसे आगे जीप पर नगारा रखा हुआ था जो कि नगर कीरतन के आने का पैगाम दे रहा था इसके बाद, पंजाब से आया बैगपाईपर बैंड अपने कौशल से संगतो को हैरतअंगेज कर रहा था,
छोटे बच्चे प्रारम्परिक वेश भूषा में थे, पांच प्यारे साहिब जी जत्थेदार प्रीतम सिंह , मेहर सिंह, मनिन्द्रपाल सिंह, मनमीत सिंह, एवं गगनदीप सिंह के बाद सुंदर सजी पालकी साहेब में श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी की स्वारी सुशोभित थी जिसकी सेवा भाई अमरपाल सिंह जी कर रहे थे,
इसके बाद स्त्री सत्संग का जत्था गुरबानी के शब्द गायन कर रहा था,, प्रभात फेरी श्री गुरु सिंघ सभा का शब्दी जत्था गुरबानी के शब्द गायन कर रहे थे, तीनों स्कूलों के बच्चे गुरबानी कीरतन एवं अन्य प्रोग्रामों से संगत को निहाल कर रहे थे
प्रभातफेरी संत भागमल जी, प्रभातफेरी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप, प्रभातफेरी पंजाबी गुरुद्वारा के जत्थे शब्द गायन करते हुये नगर कीरतन की शान बढा रहे थे रणजीत अखाडा के नवयुवक प्रारम्परिक वेश भूषा में शस्त्र चलाने के कोशल दिखा रहे थे बाद में डा०स्वर्णजीत सिंघ के साथ अन्य सेवादार सडक की सफाई करते हुऐ चल रहे थे।
पंजाबी गुरुद्वारा पंहुचने पर नगर कीरतन का भव्य स्वागत किया गया।
नगर कीरतन के आयोजन का संचालन प्रधान, स, बलबीर सिंह धीर सीनीयर मीत प्रधान दलजीत सिंह कोचर महासचिव गुरविन्द्र सिंह कालडा कोषाध्यक्ष सुजसबीर सिंह गुरपुरब कनवीनर इन्द्रपाल सिंघ, प्रभजोत सिंह, तरनजीत सिंह बग्गा, छवप्रीत सिंह, प्रीतम सिंघ,रनजीव सिंघ हरजी, प्रीतपाल जुनेजा,
रूपिन्द्रपाल सिघ, जसवंत सिंह बतरा, डा०चरनजीत सिंह आन्नद, परमवीर सिंघ, गुरप्रीत सिंह बग्गा, अरविन्द्रपाल सिंह चावल, परमिन्दर सिंह कोहली पुरषोतम सिंह दुआ, पुरमीत सिंह खरबंदा, गुरमीत सिंह शंटी, एम०पी०सिंघ चावला, दीदार सिंह सेठी, आदि द्वारा किया गया।
इसके अलावा सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई