सहारनपुर। सड़क पर कहीं भी लावारिस हालत में खडे़ वाहनों को बुधवार से नगर निगम जब्त करेगा और वाहन स्वामियों पर जुर्माना भी लगायेगा।
यातायात में बाधक बन रही पांच रोडवेज बसों को आज नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया। रोडवेज पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सड़कों पर इधर-उधर मनमर्जी से लोगों द्वारा खडे़ किये गए वाहन शहर की यातायात व्यवस्था में लगातार बाधक बन रहे हैं। बुधवार से ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सड़क पर लावारिस हालत में खडे़ वाहनों को नगर निगम द्वारा न केवल जब्त किया जायेगा बल्कि उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त ने इस सम्बंध में आज अधिकारियोें को आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बुधवार से यह अभियान शुरु किया जायेगा।
उधर नगरायुक्त ग़जल भारद्वाज के आदेश पर नगर निगम अधिकारियों ने रेलवे रोड पर सड़क पर खड़ी 5 रोडवेज बसों को आज जब्त कर लिया।
रेलवे रोड पर हर रोज रोडवेज बसों के भारी संख्या में खडे़ होने के कारण यातायात अवरुद्ध रहता था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिवराज सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, प्यार सिंह, जगपाल, रणदीप व विक्रम आदि मौजूद रहे।