थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव घर के कमरे में छत से लटकता मिला। मृतका की पहचान मांगी (33 वर्ष) पत्नी योगेश के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक यूनिट के साथ जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतका मांगी का मायका थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव भागूवाला में है। बताया गया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में गणेशपुर निवासी योगेश के साथ हुई थी। शादी के करीब पांच साल बाद भी मांगी को संतान नहीं हुई थी। मृतका के भाई मांगेराम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बहन को ससुराल में दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी के बाद से ही पति, सास और ससुर उस पर कम दहेज लाने का ताना मारते थे। बाद में उसे बांझ होने का ताना भी दिया जाने लगा, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
मांगेराम के अनुसार, मांगी को कई बार शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। हर बार वह परिवार को इस बारे में बताती थी और उन्होंने कई बार समझौते की कोशिशें कीं, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला। शुक्रवार सुबह मांगी की मौत की खबर उन्हें एक रिश्तेदार से मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई। इस पर उन्हें शक हुआ कि मांगी की मौत सामान्य नहीं है।
मांगेराम ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश के तहत रची गई हत्या है, जिसमें पति योगेश, सास, ससुर और देवर की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने चारों के खिलाफ नामजद तहरीर थाना बिहारीगढ़ में दी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है।