सहारनपुर। कोतवाली मंडी पुलिस ने झूठे साक्ष्य गढ़कर गोवध के मामले में निर्दोष व्यक्ति और पुलिस अधिकारी को फंसाने की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक मरे हुए प्रतिबंधित पशु के बछड़े का इस्तेमाल कर फर्जी केस दर्ज कराने की योजना बनाई थी।

जानकारी के अनुसार, थाना कुतुबशेर क्षेत्र की एकता कॉलोनी निवासी अरशद ने 17 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में अरशद ने मोहल्ला नदीम कॉलोनी निवासी मुर्शीद और उसके दो भाइयों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे झूठे गोवध मामले में फंसाने की साजिश रची। अरशद के मुताबिक, इन लोगों ने मरे हुए प्रतिबंधित पशु का इस्तेमाल कर उसे फंसाने की योजना बनाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मंडी पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी मुर्शीद को न्यू मोहल्ला दरबारा, शेखपुरा कदीम से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में मुर्शीद ने यह स्वीकार किया कि उसने अरशद से मरे हुए प्रतिबंधित पशु के बछड़े की व्यवस्था करने के लिए कहा था और बदले में 10 हजार रुपये देने का वादा किया था। उसकी योजना थी कि उस मृत पशु के बछड़े को कमेला कॉलोनी स्थित सनव्वर के गोदाम में फेंककर अरशद को झूठे गोवध मामले में फंसाया जाएगा, ताकि उसे जेल भेजा जा सके।
इतना ही नहीं, आरोपी मुर्शीद ने निर्यात निगम चौकी प्रभारी दरोगा अश्वनी कुमार को भी अपनी साजिश का शिकार बनाने की योजना बनाई थी। आरोपी का कहना है कि अश्वनी कुमार ने पूर्व में उसके दामाद को जेल भेजा था, इसी रंजिश के चलते उसने उन्हें भी झूठे केस में फंसाने की तैयारी की थी।