सहारनपुर। एसबीडी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिली है। आठ दिन से बंद पड़ी सीटी स्कैन जांच सेवा शनिवार से दोबारा शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने शॉर्ट सर्किट के कारण फुंके यूपीएस (UPS) को ठीक करवा लिया है, जिससे अब मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में जाकर महंगी जांच नहीं करानी पड़ेगी।

बता दें कि 23 मई को अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिससे सीटी स्कैन मशीन का यूपीएस फुंक गया था। इसके चलते अस्पताल में रोजाना होने वाली 30 से 35 सीटी स्कैन जांचें ठप पड़ गई थीं। इस कारण मरीजों को मजबूरी में निजी सेंटरों का रुख करना पड़ रहा था, जिससे न केवल अतिरिक्त खर्च बढ़ा बल्कि लोगों को काफी असुविधा भी झेलनी पड़ी।
एसबीडी जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं, जिनमें कई मरीजों को गंभीर स्थिति में सीटी स्कैन की जरूरत होती है। सीटी स्कैन के लिए अलग से पर्चा बनता है और उसी के अनुसार जांच होती है। मशीन बंद होने से सभी मामलों में अस्पताल को निजी विकल्पों का सहारा लेना पड़ा।
अब अस्पताल प्रशासन ने यूपीएस की मरम्मत कर सेवा बहाल कर दी है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुधा कुमारी ने जानकारी दी कि शनिवार से सीटी स्कैन जांच नियमित रूप से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया, “अब मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सामान्य दिनों की तरह सभी जांचें यहीं पर की जाएंगी।