सहारनपुर में महानगर के मोहल्ला शारदानगर निवासी शहजाद पुत्र युनूस ने मुस्लिम धर्म को त्याग दिया। युवक ने बजरंगल दल के कार्यकर्ताओं के साथ हवन यज्ञ कर शुद्धिकरण कर अपना नाम करण चौधरी रख लिया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को तिलक लगाया और गले में भगवा पटका पहनाकर अभिनंदन किया। युवक ने पूरी दुनिया में सनातन धर्म को सर्वोपरि बताया और बोला कि हिंदू धर्म में सबको सम्मान मिलता है।
अमर उजाला के मुताबिक आवास-विकास स्थित श्री हरि मंदिर में हवन-यज्ञ में आहुति डालकर धर्म परिर्वतन करने वाले 30 वर्षीय शहजाद उर्फ करण चौधरी ने बताया कि वह विद्युत निगम में संविदाकर्मी था, लेकिन कुछ समय घरेलू दिक्कत की वजह से उसने नौकरी छोड़ दी। सनातन धर्म दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है।
यहां गाय व नदियों को माता का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है। वह बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था रखता है। इस दौरान विहिप के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख कपिल मोहड़ा, पंडित अरुण, आर्यन, अनिल शर्मा, हिमांशु और विवेक सहित विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
करण चौधरी का कहना है कि उसके पिता ने दो शादियां कर रखी हैं। दूसरी शादी करने पर पिता ने बहन राखी, मां रहमानी और उसे अलग कर दिया। वह ही घर का खर्च उठाता है। जल्द ही उसकी मां और बहन भी हिंदू धर्म अपनाएंगी।
करण चौधरी का कहना है कि हिंदू धर्म अपनाने पर उसे कुछ लोगों से जान का खतरा है। इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए। कुछ लोग उसकी हत्या भी करा सकते हैं। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने करण को सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि कोई दिक्कत होती है तो तुरंत पुलिस को बताए।