यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने बुधवार को कहा कि उसने सेक्टर 18 में बनने वाले अपने नए कार्यालय भवन के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है, जहां यमुना एक्सप्रेसवे के साथ नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक एक आवासीय क्लस्टर विकसित करेगा।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैक्टर-18 में कार्यालय भवन एवं 04 सैक्टरों में बनेगा जोनल ऑफिस।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सैक्टर-18 में कार्यालय भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में डिजाईन हेतु एवं 04 सैक्टरों में जोनल ऑफिस के डिजाइन हेतु ई-टेन्डर के माध्यम से वास्तुविद संस्था मैसर्स सिक्का एसोसिएट्स और डी. के. एंड एसोसिएट्स को चयनित किया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन नॉएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट तथा इस क्षेत्र में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मेडिकल डिवाईस पार्क, अपैरल पार्क, हैण्डीकाफ्ट पार्क, अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी एवं फिनटेक सिटी आदि विभिन्न परियोजनाओं के विकास कार्य एवं प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखण्डों पर निर्माण कार्य प्रगतिशील हैं।
उक्त के दृष्टिगत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यालय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये प्राधिकरण की महायोजना फेज-01 के अन्तर्गत सैक्टर-18 में प्राधिकरण के कार्यालय भवन हेतु 27800 वर्गमीटर क्षेत्रफल आरक्षित किया गया है एवं 04 सैक्टरों में जोनल ऑफिस हेतु प्रत्येक सैक्टर में लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल आरक्षित किया गया है।
प्रस्तावित कार्यालय भवन में लगभग 1000 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए तैयार किया जा रहा है। कार्यालय भवन में मुख्य विशेषताऐं निम्नानुसार होंगीः
- कार्यालय भवन एक सस्टेनेबल बिल्डिंग एवं ग्रीन बिल्डिंग होगी, जिसमें सॉलर रूफ कवरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, मोशन सेंसिंग कंट्रोल्स, स्मार्ट टेकनोलॉजी जैसी आधुनिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये तैयार किया जा रहा है।
- कार्यालय भवन में अधिकारियों / कर्मचारियों तथा आगुन्तकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
- प्राधिकरण कार्यालय भवन स्टील बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जाना प्रस्तावित है, जिससे कि भवन निर्माण में समय कम लगेगा तथा भवन की सुरक्षा व गुणवत्ता बेहतर होगी।
यीडा ने सेक्टर 17, 22ई, 22डी और 29 सहित चार सेक्टरों में जोन कार्यालयों के लिए लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल आरक्षित किया गया है जिसमें प्रत्येक जोनल ऑफिस में 100-125 अधिकारियों/कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा उक्त जोनल ऑफिस सार्वजनिक सेवाओं एवं जनसुविधाओं के उपयोग हेतु तैयार किये जायेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि इस अत्याधुनिक पांच मंजिला इमारत के निर्माण पर लगभग ₹350 करोड़ खर्च होंगे, जो स्टील और कांच से बनी होगी।
2018 से, Yeida अपने नए कार्यालय भवन के डिजाइन को तैयार करने के लिए विशेषज्ञों का चयन करने पर काम कर रहा है। पांच साल बाद यीडा ने डिजाइन को अंतिम रूप दिया और कहा कि इमारत 27,800 वर्ग मीटर में बनेगी।
यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा।
हम जल्द ही एक निर्माण एजेंसी का चयन करने के लिए एक निविदा जारी करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता अधिसूचना हटने के बाद जमीन पर काम शुरू होगा। हमने डिजाइन और टेंडर से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।’ हमें उम्मीद है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो प्राधिकरण सितंबर में साइट पर काम शुरू कर देगा। और काम 12 से 18 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है,
CEO अरुण वीर सिंह
वर्तमान में, यीडा का मुख्य प्रशासनिक कार्यालय ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा 1 में किराए पर ली गई एक इमारत से संचालित होता है