सहारनपुर।
“आपके कार्ड पर चार्ज ज़्यादा लग रहे हैं, ओटीपी दीजिए, हम ठीक कर देंगे…” — कुछ इसी चालाक स्क्रिप्ट के साथ साइबर ठगों ने सहारनपुर की एक युवती को झांसे में लिया और उसके खाते से 1.66 लाख रुपये उड़ा लिए। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, जहां पीड़िता के पिता ने साइबर क्राइम थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

चंद्र नगर निवासी विशाल रसवंत ने बताया कि उनकी बेटी साहिबा अरोड़ा के क्रेडिट कार्ड पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लग रहे थे। तभी 9 मई को एक कॉल आया — दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि अतिरिक्त चार्ज हटाने के लिए ओटीपी बताना जरूरी है।
झांसे में आई साहिबा ने ओटीपी साझा कर दिया और इसके कुछ ही मिनट बाद अलग-अलग ट्रांजैक्शन के ज़रिए कुल ₹1,66,615 रुपये उसके खाते से साफ हो गए। जब साहिबा ने ICICI बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल किया, तो शुरू में उसे भरोसा दिलाया गया कि कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। लेकिन बाद में असली ठगी सामने आ गई।
पहले साहिबा ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और फिर उनके पिता ने साइबर क्राइम थाना पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि चाहे सामने वाला कितना भी भरोसेमंद लगे, ओटीपी, पासवर्ड या बैंक संबंधी कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। क्योंकि आजकल ठग केवल फोन नहीं करते — वे भरोसे पर हमला करते हैं।