सहारनपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पुलिस के वाहन के पास खड़ी होकर हुक्का पीते हुए सोशल मीडिया के लिए रील बना रही है।
बताया गया कि वीडियो में बराबर में ही पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है, लेकिन युवती को पुलिसकर्मी नहीं रोक रहे हैं।
यह घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाही बाग की बताई जा रही है।
वहीं, एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामले की तफ़्तीश की जा रही है के लड़की कौन है कहा की है , नाबालिग है या बालिग़ , जांच पूरी होते ही उचित कार्यवाही की जाएगी.