Saharanpur news: सहारनपुर घर में घुसकर सो रही युवती के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नकुड कोतवाली अंतर्गत अबेहटा क्षेत्र में निवासी एक पिता ने नकुड कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 15 नवम्बर की रात
उसकी नाबालिग लड़की घर में सो रही थी।
मोहल्ले के एक युवक ने आधी रात को मेरे घर में घुसकर कमरे में सो रही मेरी नाबालिग लड़की से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। लड़की ने शोर मचाया तो युवक अपना मोबाइल फोन घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।गंगोह सीओ मुनीष चंद्र ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर नकुड कोतवाली पुलिस ने धारा 452,376,506 और 3/7 धारा पॉस्को के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।