जी हां आप को बता दे कि सहारनपुर में बन रहे मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य को लेकर CM योगी सतर्क नजर आ रहे हैं ।
लगातार अधिकारियों के भी निरक्षण करने के बावजूद सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य तय समय से पूरा नहीं हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के कमिश्नर डॉक्टर ऋषिकेश भास्कर यशोद को फोन कर मोबाइल पर बातचीत की वही यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली ।
सीएम योगी से बातचीत के बाद कमिश्नर डॉक्टर ऋषिकेश भास्कर ने निर्माण कार्य एजेंसी को जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं
गौर तलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी का निर्माण करा कर दशकों पुरानी मांग को पूरा किया है वहीं सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है इसके निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 23 मई तक का समय दिया गया था।
समय से कार्य पूरा न होने के चलते समय अवधि को बढ़ाकर 15 जुलाई तक किया गया
इसके बावजूद भी कार्य के धीमी प्रगति से चलने के तहत यह कार्य पूरा नहीं हुआ वहीं अब 31 दिसंबर 2023 तक इस कार्य के पूरा होने की अवधि निर्धारित की गई है
लेकिन हालात यह है कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ दो बार स्वयं जाकर यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य का जाकर निरीक्षण कर चुके हैं वहीं इसके बाद कमिश्नर व सहारनपुर के डीएम भी कई बार दौरा कर चुके हैं लेकिन निर्माण एजेंसी के कार्य की धीमी गति होने के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है
यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य की कुल भौतिक प्रगति 75.8 फीसदी है हालांकि राहत की बात यह है कि प्रशासनिक भवन और लाइब्रेरी का निर्माण कार्य 90 फीसदी, शैक्षणिक भवन 94 फीसदी ,छात्रावास 69 फीसदी, कुलपति आवास 94 फीसदी का निर्माण कार्य हो चुका है
हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यूनिवर्सिटी निर्माण का कार्य पूरा होकर यूनिवर्सिटी को विधिवत शुरू किया जाएगा