सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंबाला रोड पर मेघ छप्पर गांव के पास सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खराब हुई कार को धक्का लगा रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कांशीराम कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि उसका भाई अनुज कुमार अपने दोस्तों मोनू (निवासी बीदपुर), मोहित व सोनू (निवासी शारदा नगर) और आकाश के साथ कार से बीदपुर गांव में एक शादी समारोह में गया था। समारोह से लौटते वक्त अंबाला रोड पर मेघ छप्पर गांव के पास उनकी कार अचानक खराब हो गई। सभी युवक मिलकर कार को सड़क किनारे लगाने के लिए धक्का दे रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अनुज समेत चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।