सहारनपुर। देवबंद के गांव बास्तम में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेतों के पास एक तेंदुआ देखा। जिसने भी यह नजारा देखा, वो दहशत में आ गया। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। किसी ने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो कोई मोबाइल पर दूसरों को अलर्ट करता नजर आया।

जैसे ही यह सूचना फैली, वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। तेंदुए की तलाश में ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी शुरू कर दी गई है। खेत, झाड़ियां और जंगल की एक-एक इंच जमीन को खंगाला जा रहा है, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन के साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि फिलहाल अकेले खेतों की ओर न जाएं और सतर्क रहें। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि अगर तेंदुआ नहीं मिला, तो पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे ताकि उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके।
फिलहाल बास्तम गांव में डर का माहौल है, लेकिन वन विभाग की टीम सक्रिय है और तेंदुए की हलचल पर कड़ी नजर रखे हुए है। गांववाले अब हर झाड़ी और हर हलचल को शक की नजर से देख रहे हैं।