सहारनपुर के पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के बाहर गुरुवार को दो पक्षों के बीच तीव्र मारपीट की घटना सामने आई। वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कुछ लोग एक-दूसरे के बाल खींच रहे हैं, तो कुछ जोरदार थप्पड़ जड़ रहे हैं। मारपीट के दौरान कुछ लोगों को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से भी पीटा जा रहा है। चीख-पुकार और गालियों के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि SSP अंदर बैठे अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी बाहर यह हंगामा हो गया, यह लोग महिला थाना में किसी मामले को लेकर आए हुए थे दोनों पक्षों में कुछ कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते कहा सुनी ने हिंसा का रूप ले लिया, बाद में पुलिस ने बीच में पड़कर मामले को शांत करवाया ।
इस घटना में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस लाइन क्षेत्र में हुई इस मारपीट से इलाके में तनाव फैल गया है। हालांकि घटना के दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन विवाद के कारण हालात बिगड़ गए। पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवाया जा चुका है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।